रेत तस्करी करते 12 गाड़ी पकड़ाई जांच के बाद ट्रैक्टर-हाईवा जब्त लगातार मिल रही थी शिकायते…

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ)  :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेत की अवैध तस्करी जमकर हो रही है। हर दिन ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के माध्यम से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। इसकी लगातार शिकायते मिलने के बाद खनिज विभाग ने जांच अभियान चलाते हुए 10 ट्रैक्टर समेत 2 हाईवा वाहनों को पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के कई अवैध रेत घाट से रेत का परिवहन हो रहा है। शहर की सड़कों से भी ट्रैक्टर में रेत परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। जिसकी शिकायत खनिज विभाग को लगातार मिल रही थी।

ऐसे में खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जांच अभियान चलाया। जिसके बाद 5 नवंबर को जांच शुरू की गई। तब ग्राम लेबड़ा क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन की जानकारी मिलने पर जांच किया गया।

ऐसे में यहां से 10 ट्रैक्टरों को रोका गया। सभी ट्रैक्टर में रेत लोड था। चालकों से रेत के संबंध में पूछताछ करते हुए दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन किसी के पास भी कोई कागजात नहीं थे।

ऐसे में खनिज अमला ने सभी 10 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसमें से 6 ट्रैक्टरों को भूपदेवपुर थाना में खड़ी कराया गया। वहीं 4 ट्रैक्टरों को कलेक्ट्रेट परिसर में लाकर खड़ी किया गया। इसके अलावा खनिज अमला ने अमलीभौना क्षेत्र में भी जांच किया। जहां रेत से भरी 2 हाईवा वाहनों को आते देखा। दोनों वाहनों को रोका गया। पूछताछ में उनके पास भी रेत से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में खनिज अमला ने उसे भी जब्त करते हुए हाईवा वाहनों को कलेक्ट्रेट में खड़ी किया है

मामले में सभी वाहन चालक और वाहन मालिकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2025 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -