राह रोककर चाकू से किया था ताड़बतोड़ हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा हवाई पट्टी के पास 16 जुलाई को लगभग रात 8:00 बजे कुछ लोगों ने एक युवक के ऊपर ताबड़तोड़ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। बालको हवाई पट्टी के पास निवासरत विकास महंत नामक व्यक्ति पर बाइक सवार कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मार-पीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। घायल युवक को कुछ राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

पुलिस को सूचना मिलते ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यु. उदय किरण के मार्गदर्शन में बालको प्रभारी द्वारा आरोपियों पर अपराध क्रमांक 386/23 धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवि जोड़ने धारा 307, 25, 27 आर्म एक्ट अपराध पंजीबद्ध कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। जांच-पड़ताल के दौरान तीन व्यक्तियो को पुलिस ने पकड़ा हैं।
इस मामले में पकड़े गए व्यक्तियों को रिमांड पर न्यायलय पेश किया गया। बालको पुलिस का कहना हैं कि पुरानी किसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। उक्त कार्यवाही में बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी, उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खुटे, सउनि सुखलाल सिदार, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरावी, सुजीत कुर्रे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी आदि शामिल रहे।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -