राष्ट्रीय कार्यशाला हैदराबाद में म्यूजियम का छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने किया अध्ययन, कोरबा के भी शिक्षक शामिल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंर्तगत सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) नई दिल्ली द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में “रोल आफ म्यूजियम इन स्कूल एजुकेशन” हेतु छत्तीसगढ़ से राकेश कुमार कौशिक कोरबा, अब्दुल आसिफ रायपुर, कुलदीप वर्मा दुर्ग, प्रियंका बाजपेयी कवर्धा, रश्मि सोनी मानपुर, नरेंद्र चंद्रा कोरबा, प्रियंका तिवारी बलरामपुर तथा प्रतिभा साहू बेमेतरा का चयन किया गया। उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर के 19 राज्य के शिक्षकों की सहभागिता रही। इस कार्यशाला में संग्रहालय की स्थापना, महत्व, रखरखाव, उसका इतिहास, शिक्षा में उसकी उपयोगिता, विद्यालय में सांस्कृतिक क्लब की स्थापना, स्कूल में म्यूजियम कार्नर का निर्माण का बारीकी से अध्ययन किया। सभी प्रतिभागियों को सालार जंग म्यूजियम, आर्कियोलागिकल म्यूजियम, शिल्पग्राम के आर्ट, कार्स्ट एवं कल्चर को दिखाया गया। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र माधापुर हैदराबाद के कार्यशाला में वाय चंद्रशेखर सलाहकार CCRT हैदराबाद, श्रीमती सौंदर्य कौशिक फील्ड आफिसर, डा. निजामुद्दीन तहर, एम वीरेंद्र निर्देशक साराजंग म्यूजियम हैदराबाद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -