रायपुर में 2 दिन से लापता लड़की की मिली लाश, हत्या की आशंका; करती थी पार्टियों में कैटरिंग का काम

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर में 16 साल की नाबालिग लड़की की लाश मिली है। वह 2 दिन पहले घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच रिहायशी इलाके के खाली प्लॉट में उसका शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने लाश की हालत देखकर नाबालिग की हत्या की आशंका जताई है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका काशीराम नगर की रहने वाली थी । वो पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास उसकी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी।

 

मृतिका की पहचान काशीराम नगर निवासी 16 साल की नाबालिग के रूप में हुई है।

नाबालिग के शव मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की।

 

नाबालिग की लाश मिलने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

रायपुर ASP दौलत राम पोर्ते ने बताया कि शव की हालत देखकर यह मामला मर्डर का लग रहा है। आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंका गया। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग के परिवार और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। शुरुआती सबूतों से लगता है कि मामला संदिग्ध है और हत्या की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।

परिवार ने कहा- पार्टी में काम करने गई थी

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार शाम 6 बजे घर से निकली थी। पार्टियों में काम करती थी और कई बार दो-तीन दिनों में घर लौटती थी। इसलिए उन्होंने सोचा कि इस बार भी दो-चार दिन में वापस आ जाएगी और इसलिए उसे फोन नहीं किया।

परिजनों ने बताया कि लड़की की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पढ़ाई के बारे में उन्होंने बताया कि पहले वह श्यामनगर में पढ़ी और बाद में कटोरा तालाब स्कूल में पढ़ाई की।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने की जांच

रायपुर के ASP दौलत राम पोर्ते ने बताया कि एक किशोरी का शव राजेंद्र नगर थाना के अमलीडीह क्षेत्र में मिला है। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। घटनास्थल पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की और टीम हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -