रायपुर, (आधार स्तंभ) : राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक युवा नर्सिंग स्टाफ की प्रेम त्रिकोण के चलते जानलेवा हमले में हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का सिलसिला
यह घटना लालपुर के पटेल चौक स्थित एक किराए के मकान में घटी, जहाँ युवती, जिसकी पहचान प्रियंका दास (23) के रूप में हुई है, की लाश उसके कमरे में खून से सनी हालत में पड़ी मिली। प्रियंका मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर के एक अस्पताल में कार्यरत थी। वह अपनी दो सहेलियों के साथ उस कमरे में रहती थी।
सहेलियों ने देखा भयावह दृश्य
घटना का पता तब चला जब उसकी सहेलियाँ ड्यूटी से लौटीं और कमरे का दरवाजा खोलते ही उनकी सांसें अटक गईं। कमरा अस्त-व्यस्त था और प्रियंका खून में लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रेम त्रिकोण और विवाद
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या के पीछे एक जटिल प्रेम त्रिकोण हो सकता है। बताया जा रहा है कि प्रियंका की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, जिससे उसकी मुलाकात पहले एक अस्पताल में काम करते समय हुई थी। साथ ही, उसकी चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले सात साल से दोस्ती चल रही थी। इस त्रिकोण को लेकर प्रियंका का अपने बॉयफ्रेंड के साथ लगातार विवाद चल रहा था।
हत्या की विधि और सीसीटीवी सवाल
पुलिस के मुताबिक, प्रियंका के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या की गई। हैरानी की बात यह है कि मृतका के हाथ में भी एक चाकू पाया गया, जिससे कमरे में हुए खौफनाक संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि, कमरे से बाहर खून के निशान नहीं मिले हैं। घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन सभी खराब पाए गए हैं, जिससे जांच में एक बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकरापारा थाना पुलिस और एएसपी पश्चिम मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। जांच के दौरान शक के घेरे में आए दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
अगले कदम
पुलिस अब इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से यह हत्या हुई। क्या यह एकतरफा प्रेम, ईर्ष्या, या बदले की भावना का नतीजा था? प्रियंका के दोस्तों और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही इस रहस्यमयी हत्याकांड का खुलासा करने की उम्मीद जता रही है।