रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 29 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) के साथ आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) :  नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना आमानाका क्षेत्र के नया बायपास रोड, टाटीबंध में पुलिस ने 29 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जप्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 2.90 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना आमानाका पुलिस को 18 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटीबंध क्षेत्र में एक व्यक्ति हेरोईन (चिट्टा) बेचने की फिराक में खड़ा है।

सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सतनाम सिंह उर्फ लॉडी (27 वर्ष), पिता निक्का सिंह, निवासी ग्राम लण्डेपिंड, थाना समालसर, जिला मोगा (पंजाब) तथा हाल पता बीएयूपी कॉलोनी, जरवाय, थाना कबीर नगर, रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 29 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 20/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

 

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -