रामलला की भक्ति में डूबा रहा बरपाली क्षेत्र, विशाल रथयात्रा के साथ झाँकी ने पूरे क्षेत्र को किया राममय

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : अयोध्या राम मंदिर में कल 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर बरपाली ग्राम में दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। कल पूरा बरपाली भगवा रंग में रंगकर राममय हो गया। आसपास के क्षेत्रों में सबसे विशाल और भव्य शोभायात्रा बरपाली में निकाली गई। जिसमें शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

कल राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पूरे भारत में दीवाली मनाई गई। बरपाली को भी अयोध्या की तरह सजाया गया। सभी के घर रोशनी और दीये से जगमगा रहे थे। विशाल शोभायात्रा ने बरपाली के साथ साथ आसपास के पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया।

शाम करीब 4 बजे बरपाली बस्ती के मड़वारानी मंदिर से दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कि भाटापारा से होते हुए बरपाली के स्कूल चौक पहुँची जहाँ पर स्कूल चौक और सिंचाई कॉलोनी के रामभक्तों द्वारा श्री राम की रैली का स्वागत विशाल आतिशबाजी कर किया गया। उसके बाद स्कूल चौक में कानपुर, हरियाणा और भी अन्य जगहों से आये कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद शोभायात्रा बरपाली बस स्टैंड होते हुए शिव मंदिर पहुंची जहाँ पर कलाकारों द्वारा अंतिम प्रदर्शन किया गया।

विशेष आकर्षण में भव्य झांकियां कानपुर से महाकाल और महाकाली की झांकी, हरियाणा से बाहुबली हनुमान की झांकी, साईं कृपा धुमाल पार्टी, करमा दल एवं नृत्य, डीजे साउंड सिस्टम, भगवान राम की भव्य झांकी विशाल रथ, प्रसाद वितरण, भव्य आतिशबाजी से बरपाली का संपूर्ण वातावरण राममय रहा। डीजे धुमाल की धुन पर युवा, युवतियां, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी झूमते नाचते रहे।

आयोजन के दौरान पूरा बरपाली क्षेत्र राम की भक्ति और भगवा रंग में सराबोर रहा। जय श्री राम के जयकारे और रामनाम से बरपाली गूंजता रहा।आयोजन को सफल बनाने में बरपाली के राम-हनुमान भक्तों सहित क्षेत्रवासियों का सहयोग/योगदान रहा।

Latest News

रविशंकर शुक्ल नगर में शराब की अवैध बिक्री, जब चाहे उपलब्ध कराया जाता है शराब, बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियां

कोरबा(आधार स्तंभ) : रात में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को परोसा जाता है शराब, बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां। कॉलोनी...

More Articles Like This

- Advertisement -