रानीतराई मेले में 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

Must Read

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत मेला स्थल पर घूम रहे असामाजिक प्रवृत्ति के 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए गए। पुलिस का यह कदम लोगों की सुरक्षा और मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।

यह पारंपरिक मड़ई मेला हाल ही में रानीतराई में आयोजित किया गया था। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी और श्रद्धालु पहुंचे थे। भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी, जिसमें असामाजिक तत्वों और संदेहास्पद गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। निगरानी के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि कई युवक बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे थे। इन कड़ों से भीड़ में भय और असुरक्षा का माहौल बन सकता था। इस पर रानीतराई थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तत्काल अभियान चलाते हुए इन युवकों से कड़े निकलवाए और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी।

पुलिस ने बताया कि ऐसे लोहे के कड़े अक्सर झगड़ा या दबदबा दिखाने के उद्देश्य से पहने जाते हैं, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस अभियान के तहत कुल 70 युवकों से कड़े जब्त किए गए। पुलिस की इस मुस्तैदी और सख्ती के कारण मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न हुआ।

दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखें और ऐसे आचरण से बचें, जिससे कानून-व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।

Latest News

जांजगीर में दो आदतन गुंडा बदमाशों पर जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी करेंगे सुनवाई, लगातार अपराधों से क्षेत्र में फैला...

जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ)  :  थाना जांजगीर क्षेत्र के दो आदतन गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की...

More Articles Like This

- Advertisement -