कोरबा (आधार स्तम्भ)। अ.भा.कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, दिनांक 11-06-2023 दिन रविवार को कोरबा प्रवास पर पहुंच रहे है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर एवं ग्रामीण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन राजीव गांधी ऑडीटोरियम इंदिरा स्टेडियम टी पी नगर कोरबा में संध्या 05 बजे से आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक द्वय पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, श्यामलाल कंवर सहित जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई, कांग्रेस सेवादल, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पार्षदगण, नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी प्रतिनिधि कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठनो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने सभी कांग्रेस परिवार के सदस्यों से समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने आग्रह किया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जयसवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा 11 जून को संध्या 4 बजे हेलीकाफ्टर से इंदिरा स्टेडियम पहुंचेगी। जहॉ कांग्रेसजन उनका स्वागत करेंगे। तत्पश्चात यहां से नवनिर्मित राममंदिर दरबार जाकर दर्शन लाभ लेने के बाद इंदिरा स्टेडियम स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम भवन पहुंचकर जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
शहिद विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 11 जून 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आयोजित किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने जिले के समस्त कांग्रेस परिवार को समय पर पहुंचने आग्रह किया है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -