राजधानी में ननकीराम नजरबंद, अपनी ही सरकार पर भड़के

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर एक बार फिर अपने तेवर में हैं। प्रशासनिक कामकाज, अपने समर्थकों को टारगेट करने से नाराजगी और सरकार के बेरुखी रवैया को लेकर वह आज अपनी नाराजगी जाहिर करने के साथ ही मांगों के संबंध में रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास के समक्ष समर्थकों के साथ धरना देने वाले हैं। वे शुक्रवार को ही राजधानी के लिए कोरबा से रवाना हो गए लेकिन आज सुबह से उन्हें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गहोई भवन रायपुर में नजरबंद कर दिया गया। मुख्य द्वार को बंद करने के साथ ही श्री कंवर और उनके सहायक सहित समर्थकों को भवन में रोक दिया गया है।

श्री कंवर की एक वीडियो राजधानी से निकलकर सामने आई है जिसमें वह भवन से बाहर निकालने के लिए व्याकुल नजर आ रहे हैं और इस तरह से नजरबंद किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे कुर्सी लगाकर गेट से निकलने का प्रयास करते भी दिखे। भवन में मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ उनकी हॉट-टॉक भी होती दिख रही है। दादागिरी नहीं चलेगी, जैसे शब्दों का भी उपयोग हुआ। वह कुर्सी पर खड़े होकर स्थानीय मीडिया को संबोधित करते दिखे।ननकीराम कंवर के साथ घटित घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। उनके समर्थक इस तरह के रवैया को लेकर जहां नाराज हैं वहीं विपक्ष सहित अन्य दल भी इस पूरी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासनिक अमले के निगाह भी इस एक घटनाक्रम पर टिकी हुई है कि आखिर इसका अंजाम क्या होगा?

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -