कोरबा (आधार स्तंभ) : शासन के द्वारा मनाए जा रहे , रजत जयंती समारोह पर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में कामता जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमांन को कलेक्ट्रेट सभागृह में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर कैबिनेट मंत्री लखन लाल जी देवांगन के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर सभा कक्ष में मंत्री महोदय के साथ संजू देवी राजपूत महापौर, डॉ पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ,अंकिता मुकेश जयसवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत,अन्य सम्माननीय जिला पंचायत सदस्य ,आयुक्त आशुतोष पांडे ,श्री नाग जी जिला सीईओ , उपाध्याय जी जिला शिक्षा अधिकारी एवं पांचों विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । रजत जयंती पर जिला के 19 राज्यपाल पुरस्कार शिक्षकों को सम्मान प्राप्त हुआ। साथ ही कुछ सेवानिवृत्ति एवं नवाचारी शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर लखन देवांगन जी ने उद्बोधन में कहा , कि कोरबा जिले में शिक्षकों के प्रयास से जिले का शिक्षा का स्तर ऊंचा होता जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सत्र 2000 से सत्र 2025 इन 25 वर्षों में जिले में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या दुगनी से भी ज्यादा हो गई है । जिससे शिक्षा का दीप जिले के सबसे निचले कोने तक पहुंच रहा है ।कार्यक्रम का संयोजन श्री मुकुंद उपाध्याय एवं कार्यक्रम पर सफल संचालन श्रीमती नीलम शर्मा के द्वारा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह, उपसरपंच इमरान खान, ने अपने गृह ग्राम तुमान के स्कूल में लगातार 17 वर्षों से सेवारत एवं तुमान क्षेत्र को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु, कामता जायसवाल सर को शुभकामनाएं प्रेषित की।



