युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- ‘I Love You फैमिली, मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं’

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा में युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम भगवती यादव है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा आई लव यू फैमिली, मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं, खुद की मर्जी से जान दे रही हूं, माफ करना।

मामला CSEB चौकी क्षेत्र के मानस नगर बस्ती का है। युवती ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती थी। बुधवार की सुबह उठने के बाद वह काम में नहीं जाने की बात कह कर घर पर बैठी हुई थी। 12:00 बजे घर के बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। महिलाएं अपने काम पर लगी हुई थी। अचानक भगवती अपने कमरे के अंदर गई और फांसी लगाकर जान दे दी।

कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली लाश

जब परिजनों की नजर बंद कमरे पर पड़ी, तब उन्हें कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। इस दौरान भगवती यादव की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। भगवती यादव की मौत हो चुकी थी।

फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। भगवती यादव की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और परिजन की पुकार मचाने लगे। बस्ती वालों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना CSEB चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया।

कुछ दिनों से परेशान थी युवती

परिजनों का कहना है कि भगवती कुछ दिनों से परेशान थी। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वह काम पर जाती थी और घर वापस आ जाती थी। उन्हें लगा कि रोज की तरह सब सामान्य हो जाएगा।लेकिन उन्हें क्या पता था कि भगवती यह कदम उठा लेगी।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -