यहां दफन है एक लाश..! किसकी है पता नहीं,पास पड़े हैं अंडरवियर

Must Read

कोरबा-पाली(आधार स्तंभ) :  जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल में जंगल के भीतर एक लाश दफन किए जाने की आशंका से सनसनी व्याप्त है। इस स्थल के आसपास बने हालातों को देखते हुए स्थानिय ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए इस संबंध में पाली थाना में सूचना दी है।

प्रारंभिक तौर पर सत्यसंवाद को स्थानीय सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बुड़बुड़ और केराकछार के बीच सरई के जंगल में डबरी के पास हाल फिलहाल में गड्ढा खोदकर कुछ दफन किए जाने जैसे हालात लोगों को नजर आए। यहां की ऊपरी सतह की मिट्टी में दरार देखने को मिली और आसपास मक्खियों की भिनभिनाहट सुनाई पड़ी। सामान्य से ज्यादा मक्खियों के भिनभिनाने और मानव दुर्गंध आने से यह आशंका बलवती हुई है कि यहां पर किसी ने किसी की लाश गाड़ी है। आसपास नजर दौड़ने पर झाड़ियां के झुरमुट में किसी युवती का अंडरवियर नजर आया जिससे इस बात की आशंका और भी प्रबल हो गई है कि हो ना हो यहां किसी युवती की लाश को दफन किया गया है।

मामला कुछ भी हो सकता है,किन्तु अभी सब कुछ अस्पष्ट है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में पाली थाना पहुंचकर सूचना दर्ज करा दी है।गड्ढा को खोद कर हकीकत जानने के लिए आवश्यक वैधानिक अनुमति प्राप्त करने के साथ ही उम्मीद है कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई को जल्द प्रारंभ करेगी। इस संबंध में पाली थाना से संपर्क फिलहाल नहीं हो सका है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -