सतरेंगा, बुका, देवपहरी पहुंचे लोग
अवकाश का दिन और बदले मौसम का लुत्फ उठाने पिकनिक स्पॉट पहुंचे। इस समय तक जहां भीषण गर्मी के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे, वहीं इस बार मौसम के बदले मिजाज ने बारिश व ठंड के मौसम का अहसास कराया।
यही कारण रहा कि सतरेंगा, बुका, देवपहरी जैसे पिकनिक स्पॉट पहुंचकर आनंद उठाए। रविवार को सतरेंगा में बोटिंग का आनंद लेने वालों की यह तस्वीर बालको के पाठक आशीष राव ने उपलब्ध कराई है।