मुख्यमंत्री कल आ रहे,70 से अधिक VVIP-VIP रहेंगे शहर में,रूट डायवर्ट,लिस लाइन में उतरेगा उड़न खटोला, तैयारियों में जुटा जिला व पुलिस प्रशासन

Must Read

 

कोरबा(आधार स्तंभ) :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रीगण 10 सितंबर 2025 को कोरबा प्रवास पर रहेगे। वे प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण एवं प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा बैठक के गरिमामय आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। VVIP प्रवास के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्सन किया है,साथ ही आम जनता और आने वाले मंत्रियों सहित अधिकारियों के वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल भी चिन्हित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कोरबा, गोरेला- पेंड्रा-मरवाही, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम (कवर्धा), बिलासपुर, रायगढ़ एवं सक्ती जिला शामिल हैं। प्राधिकरण में 51 सदस्य एवं 24 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं जो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में शामिल होकर स्वीकृत कार्यों के संदर्भ अपने विचार,सुझाव एवं शिकायत रखते हैं।

 कलेक्टर-एसपी ने बैठक की तैयारी की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

 

कलेक्टर अजीत वसंत ने बैठक के गरिमामय आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में शामिल होने वाले व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी एवं अधिकारियों के ठहरने हेतु निर्धारित विश्राम गृहों का लाइजनिंग अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही। कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए जाने वाले विभागीय स्टॉलों के माध्यम से मुख्यमंत्री से भेंट होने वाले हितग्राहियों की भी जानकारी तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने आवश्यक स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाने एवं बैठक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, पार्किंग सहित आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने एवं सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों के साथ प्राधिकरण बैठक की तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रवेश, बैठक कक्ष, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। उन्होंने पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत, रोड क्लीयरेंस, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हेलमेट अनिवार्य – यातायात पुलिस की विशेष कार्रवाही आरंभ…

दुर्ग (आधार स्तंभ) :  आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 से भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुर्गा चौक से सेक्टर...

More Articles Like This

- Advertisement -