बरपाली (आधार स्तंभ) : कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत जी के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय जी के कुशल नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कोरबा जिले के समस्त राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक , प्रत्येक वि ख से तीन तीन नवाचारी शिक्षकों एवं दो दो सेवा निवृत्त शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शासकीय पू मा शाला बरपाली वि ख करतला जिला कोरबा के नवाचारी शिक्षक जगजीवन राम कैवर्त्य को उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नवाचार के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।यह सम्मान मुख्य अतिथि माननीय श्री लखनलाल देवांगन जी कैबिनेट मंत्री छ ग शासन , महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी ,अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ पवन सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता जायसवाल जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ ।
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी, विशिष्ट अतिथि महापौर कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह जी,सभापति नगर निगम कोरबा श्री नूतन सिंह जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता जायसवाल जी, आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय जी, जिला पंचायत सीईओ डी के नाग जी, जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय जी, डीएमसी श्री मनोज पांडेय जी,एडीपीओ केजी भारद्वाज जी, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन जी, सभी वि ख के BEO , ABEO, BRC, श्री प्रफुल्ल तिवारी जी ,श्री नरेंद्र पाटनवर जी, जिला पंचायत कोरबा के सदस्यों एवं जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।