धमतरी(आधार स्तंभ) : जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में 2 नवंबर को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष), पिता स्व. प्रभुलाल लहरे, निवासी ग्राम छिपली के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष), पिता महेंद्र विश्वकर्मा, निवासी ग्राम छिपली, ने शराब के नशे में मामूली गाली-गलौज की बात पर गुस्से में आकर धारदार कटर (वायर काटने वाला औजार) से सुयश लहरे के सीने और गले के बाएं हिस्से पर हमला कर दिया। यह घटना शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई। घायल सुयश लहरे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना खिलेंद्रकांत लहरे द्वारा थाना नगरी में दी गई। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था, लेकिन थाना नगरी एवं थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील कि है किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक सूचना को तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। आपकी छोटी सी सूचना बड़े अपराधों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है।



