मां दुर्गा को समर्पित प्रदेश का अनोखा मंदिर, जहां नवरात्रि पर भी बंद रहते हैं मां के पट…

Must Read

गरियाबंद (आधार  स्तंभ) : हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होता है। इस वर्ष नवरात्र आज से प्रारंभ होकर बुधवार 1 अक्तूबर तक चलेंगे। 2 अक्तूबर को (दशहरा) विजयदशमी मनाई जाएगी। 27 साल बाद इस बार शारदीय नवरात्र में नौ नहीं बल्कि दस दिन तक मां की आराधना होगी। इससे पहले वर्ष 1998 के शारदीय नवरात्र दस दिन के थे। इसके साथ ही आज आपको हम ऐसे देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो नवरात्र में बंद रहता है। ये मंदिर कही और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में मौजूद है।

छत्तीसगढ़ में शक्तिपीठ के साथ-साथ माता के कई रहस्यमय मंदिर भी हैं। जिनकी भक्तों में गहरी आस्था है। हालाँकि, हर मंदिर की अपनी-अपनी मान्यता है। आज हम आपको मां दुर्गा को समर्पित एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके कपाट शारदीय नवरात्रि में भी नहीं खुलते हैं। एक वर्ष में चार नवरात्रि होती हैं। जिसमें शारदीय और चैत्री नवरात्रि का विशेष महत्व है। लेकिन इस मंदिर के भक्तों को साल में केवल एक बार चैत्र नवरात्रि के दौरान 5 घंटे के लिए दर्शन मिलते हैं। यहां तक ​​कि उन जगहों पर भी जहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। केवल पुरुष ही प्रवेश कर पूजा कर सकते हैं। मंदिर हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान सुबह 4 बजे से 9 बजे तक खुलता है।

माँ को नहीं चढ़ाया जाता श्रृंगार

यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। माँ निरई का मंदिर निरई पहाड़ियों पर स्थित है। कहा जाता है कि मां निराई के दरबार में पूजा करने से हर भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। पूजा में देवी मां को नारियल और अगरबत्ती चढ़ाई जाती है। मंदिर में देवी को सिन्दूर, कुमकुम, गुलाल, सुहाग और श्रृंगार का सामान चढ़ाना मना है।

एक लौ बिना तेल के 9 दिनों तक चलती है

कहा जाता है कि नीरई माता मंदिर में मां की ज्वाला बिना तेल के 9 दिनों तक जलती रहती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान माता नीरई स्वयं मंदिर में ज्योत जलाती हैं, जो 9 दिनों तक जलती रहती है। हालांकि, इस पहेली के पीछे की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है। गांव वालों का मानना ​​है कि यह इस मां का चमत्कार है कि मंदिर में बिना तेल के ज्योति अपने आप जलती है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -