महिला को अश्लील गलौज कर छेडछाड करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Must Read

जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ) :  थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही में महिला को अश्लील गलौज कर छेडछाड करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी सुदेश कुमार डहरिया उम्र 25 वर्ष ग्राम कोरबी थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा पीड़िता के घर अंदर घुसकर अश्लील गाली गलौच करते हुए महिला को बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ किया गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 12.07.25 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में आरोपी सुदेश डहरिया को उसके सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र.आर. मुकेश यादव, आर0 विनोद मनहर, अनुज खरे एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -