महादेव सट्टा एप के फरार संचालक पर ईनाम की घोषणा

Must Read

दुर्ग(आधार स्तंभ) : महादेव सट्टा एप के संचालक व फरार आरोपित सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 35 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। आरोपित की जानकारी देने वाले को दुर्ग आइजी की ओर से 25 हजार रुपये व एसपी की ओर से 10 हजार का इनाम दिया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

महादेव सट्टा एप के फरार आरोपित सौरभ चंद्राकर( 27) के खिलाफ भिलाई के जामुल थाना में जुआ एक्ट का अलग-अलग मामला दर्ज है। सौरभ के खिलाफ 12 अप्रैल 2022, चार व 23 जून 2023 को अपराध दर्ज किया गया था। आरोपित सौरभ भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क के पास का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा है। अब आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आइजी ने 25 हजार व एसपी ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
फरार आरोपित के संबंध में जानकारी रखने वाला व्यक्ति पुलिस अधीक्षक दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( शहर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी व थाना प्रभारी जामुल को संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज का होगा।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -