महतारी वंदन योजना : 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में आएगी सालाना 12000 रुपये

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महतारी वंदन योजना में जमा किए गए आवेदनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि 08 मार्च 2024 को योजना की किस्त की राशि सभी पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाए। इसके लिए आवेदक महिलाओं द्वारा जमा किए गए आवेदनों की त्रुटियों को दूर करने के साथ-साथ उन्हें आधार से लिंक कराने और इनएक्टिव आधार वाले आवेदकों को सूचित कर उनके आधार को एक्टिव करने के लिए कहा जा रहा है।

सरकार बड़ी तेजी से इस दिशा में काम कर रही है ताकि पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके और कोई भी पात्र महिला योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहने पाए। प्रथम चरण में 20 फरवरी तक ऑफलाईन जमा कराए गए आवेदनों का पंजीयन (ऑनलाइन एंट्री) कराया गया है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन पंजीकृत हुए हैं जिनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनों को पूर्ण रूप से परीक्षण उपरांत मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह शेष 11 हजार 771 आवेदन पूरे प्रदेश भर में रिजेक्ट किए गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए कई अविवाहित युवतियों और एकल पुरुषों ने भी आवेदन जमा कर दिए थे जो अपात्र किये गए हैं। जिनके अलावा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करने वाले भी अपात्र हुए हैं।

बता दें कि सरकार ने कहा है कि छूटे हुए शेष आवेदकों को दूसरे चरण में भी आवेदन करने का मौका प्राप्त होगा और यह योजना सतत चलती रहेगी। इससे उन महिलाओं को राहत मिलेगी जो अपने दस्तावेजी कमी या अन्य कारण से आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वह दूसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे। बहरहाल पात्र पाए गए अप्रूव्ड 70,14,581 महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करने की अग्रिम कार्रवाई सरकार करने जा रही है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -