महतारी एक्सप्रेस का चालक सेवा से पृथक किया गया

Must Read

नशा की हालत में वाहन चलाते मिला था

कोरबा(आधार स्तंभ) :   सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी एक्सप्रेस-102 के एक ड्राइवर भुवन पाल को सेवा से पृथक कर दिया गया है। वह शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, और बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर गाड़ी में ही सो गया था। इस घटना के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधीन उसकी नियोक्ता इकाई ने सेवा से पृथक कर दिया है।

ग्राम हरदी बाजार से बलौदा मार्ग पर ग्राम मुडापार के पास की घटना थी। चालक भुवन पाल ग्राम कोरबी (धतुरा) से एक डिलीवरी केस लेने के लिए निकला था, लेकिन हरदी बाजार में शराब पीने के बाद बीच रास्ते में ही गाड़ी रोककर सो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर वाहन को सड़क से हटाकर पास के मैदान में खड़ा किया और सूचना स्वास्थ्य विभाग व हरदी बाजार पुलिस को दी

 आदेश में कहा गया –

“102” महतारी एक्सप्रेस के पी.एच.सी. हरदीबजार में ड्राइवर के जिम्मेदार एवं महत्वपूर्ण पद पर भुवन पाल नियुक्त है। महतारी एक्सप्रेस वाहन “102” को ड्यूटी के दौरान शराब पीकर चलाया गया जबकि यह सेवा आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत आती है अतः इस प्रकार के लापरवाही पूर्वक कार्य को गंभीर कृत्य की श्रेणी में रखा गया। इस कृत्य के लिए कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए भुवन पाल को चालक पद से कार्य मुक्त किया जाकर उसकी सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं। विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही कहा है कि इस तरह के कृत्य और अन्य घोर लापरवाही प्रदर्शित होने वाले कृत्यों के लिए किसी प्रकार की माफी का स्थान नहीं है बल्कि विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

कोरबा में अमोनियम नाइट्रेट लदा ट्रक सरकारी परिसर में पूरी रात रहा खड़ा, सुरक्षा नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं

  कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिला प्रशासन के मुख्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खुलासा...

More Articles Like This

- Advertisement -