मजबूर बेरोज़गार लोगों को काम दिलवाने के नाम पे ठगा KCC कंपनी के इंचार्ज

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : 4 ड्राइवर, 2 ऑपरेटर जो कि KCC कंपनी दीपका में काम करने के लिए KCC कंपनी दीपका के साहब तुलसी बारीक को 15, 15 हजार रु. एंडवास के रूप में अर्पित कुमार पटेल एवं बपी महाभोई के खाते में काम पर लगने के लिए 07/03/2024 को पैसे डाले हैं। इन्हें बोला गया था की 1 हफ्ते के अंदर सभी को काम पर लगाऊंगा अगर नहीं लगवा पाया तो सभी का पैसा वापस करूंगा, और काम लगने के बाद 15-15 हजार और देने के लिए बोला गया था। पैसा देकर 7 महीने से काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। काम की बहुत जरूरत थी, इसलिए मजबूरन काम पकड़ने के लिए ब्याज में घर के समान को गिरवी रख कर पैसे देने पड़े लेकिन अभी तक काम पर नहीं लगवाया गया और पैसा वापस करने के लिए बोले जाने पर 2 माह से ऊपर हो गया,सभी को घुमाया जा रहा है। ना ही काम में लगवाया जा रहा है और ना ही पैसा वापस किया जा रहा है और उनके द्वारा पीड़ितों को गुमराह कर टाईम पर टाईम दिया जा रहा है।
पीड़ित पवन दास, अमित कुमार, शत्रुघ्न केवट, रितेश कुमार, देवी चरण, मनोज कुमार ने जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों महाप्रबंधक दीपका, केसीसी कंपनी दीपका को पत्र लिखकर पैसे वापस दिलाने के लिए उचित कार्यवाही करने, तुरंत काम पर लगवाने की गुहार लगाई है। हमें काम की बहुत ही जरूरत है 10 माह से हम काम की तलाश में भटक रहे हैं। अगर 3 दिन के भीतर ह पैसा वापस व रोजगार नहीं दिया गया तो 18 जून मंगलवार को मजबूर होकर अपने परिवार सहित KCC कंपनी दीपका में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी KCC कंपनी दीपका व शासन-प्रशासन की होगी।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -