कोरबा(आधार स्तंभ) : कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आज दोपहर बाद पुलिस लाइन कॉलोनी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
कल शुक्रवार को रिसदी के तालाब में डूबने से दिवंगत हुए 3 बच्चों में से 2 बच्चों की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन अपने गृहग्राम ले गए जबकि एक मृतक आकाश लकड़ा पिता जोलजस लकड़ा 13 वर्ष का अंतिम संस्कार मसीही कब्रिस्तान में किया गया।

पुलिस लाइन से आकाश की अंतिम यात्रा प्रारम्भ होने से ठीक पहले केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत ने इनके निवास पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शोकाकुल परिवारजनों को ढाँढस बंधाया। इनके साथ गए अन्य लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।