भैंसमा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

 

मौके पर उरगा पुलिस पहुंची हुई है और घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है और मृतक व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

उरगा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करें।

Latest News

मिडिल स्कूल बरपाली के शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य राज्य अलंकरण 2025 मदर टेरेसा सम्मान से हुए सम्मानित

कोरबा (आधार स्तंभ) : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा द्वारा आयोजित राज्य अलंकरण 2025...

More Articles Like This

- Advertisement -