कोरबा(आधार स्तंभ) : कटघोरा निवासी भाजपा नेता व जनपद सदस्य की दिनदहाड़े हत्या से जिला सहित प्रदेश में खलबली मची हुई है। आज सुबह ग्राम केशलपुर थाना कटघोरा में उनके सड़क निर्माण साइट पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर आईजी डॉ.संजीव शुक्ला घटनास्थल के लिए बिलासपुर से रवाना हो चुके हैं। वे घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम,सायबर टीम घटना स्थल पर मौजूद हैं। अलग-अलग टीम गठित कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।

