बीच शहर में चोरी,दुकान बंद करने के 3 घण्टे के भीतर माल पार

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोतवाली से चंद कदम दूर अग्रसेन चौक कोरबा में चोरी हो गई। दुकान बंद करने के बाद महज 3 घण्टे के भीतर ही वारदात को अंजाम दे दिया गया।

मामले का प्रार्थी हरीश सोनी पिता देवीदत सोनी बजरंग गली अग्रसेन चौक का रहने वाला है वह जिम ट्रेनर है और उसकी पान की दुकान अग्रसेन चौक में है। हरीश 29 नवम्बर को अपनी दुकान रात करीब 10 बजे बंद करके घर चला गया। इसके बाद रात करीब 01.30 बजे उसे अननोन नंबर से फोन आया कि भैया दुकान खुली है पानी की बोतल दे दो। तब हरीश दुकान गया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा था और सामान जमीन पर गिरा पड़ा था। चेक करने पर दुकान से सिगरेट, लाइटर, कोल्डड्रिंक और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था जिसकी कीमत करीबन तीस हजार रूपये है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने हरीश सोनी की रिपोर्ट पर धारा 305(a), 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है।

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -