बिलासपुर के सरकंडा में मंदिर परिसर में आपत्तिजनक हरकत से तनाव, आरोपी गिरफ्तार

Must Read
बिलासपुर (आधार स्तंभ)   :   प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक हरकत करने का मामला सामने आया है। यह घटना महामाया आईटीआई के पीछे मुरूम खदान बस्ती की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने मंदिर में जाकर अनुचित कार्य किया, जिसे देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग और संगठन के सदस्य मौके पर एकत्रित हो गए और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कुछ लोगों ने बस्ती के दो घरों में तोड़फोड़ भी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है।
तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने चार अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। क्षेत्र में माहौल फिलहाल नियंत्रित बताया जा रहा है।
Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -