बालाघाट में दंपत्ति हत्याकांड अब भी रहस्य: विधायक अनुभा मुंजारे ने पुलिस पर साधा निशाना

Must Read

बालाघाट (आधार स्तंभ) : ज़िले के कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी मोहगांव में 14 सितंबर को हुई दंपत्ति हत्या का रहस्य अब तक बरकरार है। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने पुलिस की धीमी जांच पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि “एक महीने बाद भी अपराधियों का कोई सुराग न मिलना पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।”

गौरतलब है कि 13 सितंबर की रात हार्डवेयर और किराना व्यवसाय से जुड़े एक दंपत्ति की उनके घर के बेडरूम में खून से लथपथ लाशें मिली थीं। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

स्थानीय लोगों में अब असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। विधायक मुंजारे ने कहा कि “कटंगी जैसे शांत क्षेत्र में इस तरह की निर्मम हत्या और अपराधियों का अब तक फरार रहना कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है।” उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की शीघ्र और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

टीचर को दिया शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा, तीन लाख रुपये गंवा बैठी

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  पुरानी बस्ती में रहने वाली शिक्षिका से ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने...

More Articles Like This

- Advertisement -