बनारस से लौटकर भिलाई जा रहा था परिवार,डिवाइडर से टकरा कर पलटी इनोवा कार

Must Read

 

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह नेशनल हाईवे मार्ग में तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है किइनोवा कार में सवार लोग भिलाई निवासी हैं जो बनारस से वापस भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Latest News

कोरबा सड़क हादसा : नेशनल हाइवे 130 में दो लोगों की दर्दनाक मौत

कोरबा (आधार स्तंभ) : नेशनल हाइवे 130 पर मोरगा में हुए हादसे में कल शुक्रवार को दो लोगों की...

More Articles Like This

- Advertisement -