कोरबा (आधार स्तंभ) : फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने में अभी देर है लेकिन इससे पहले ही कोरबा क्षेत्र में भीड़भाड़ की स्थिति बन रही है। इसके कारण ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस को जुटना पड़ा है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम यहां वहां नजर आ रही है जिस पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका निभाना का जिम्मा है। उपलब्ध संसाधनों के साथ लगातार ऐसे मामलों में नजर रखने के साथ गड़बड़ी दिखाई देने पर कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने वाहन चालकों को पहले से ही निर्देशित कर रखा है कि वह हर हाल में उचित स्थान पर ही पार्किंग करें। उनकी ओर से ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं होना चाहिए जिसके कारण व्यवस्था बाधित हो और फिर जाम जैसी स्थिति निर्मित हो। इसके लिए विभिन्न पॉइंट पर विशेष मॉनिटरिंग भी की जा रही है और कार्रवाई भी। बताया गया कि नवरात्र पर्व शुरू होने से पहले ही शहरी क्षेत्र में यातायात से जुड़ी हुई व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए काम होगा। जिन क्षेत्रों में क्राउड्स कुछ ज्यादा होता है वहां पर पुलिस की टीम ड्यूटी करेगी। उद्देश्य है कि ऐसा करने से ना केवल व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए बल्कि भीड़भाड़ के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर ब्रेक लगाया जा सके।
अब तक सैकड़ों मामलों में कार्रवाई
बताया गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुपहिया पर तीन सवारी के साथ प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने, मॉडिफाई साइलेंसर लगाने, बड़ी गाडिय़ों में ब्लैक फिल्म और रेडियम पट्टी ना होने पर भी संज्ञान लिया जा रहा है। अब तक ऐसे सैकड़ो मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया गया कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर धारा 185 के अंतर्गत चालकों के खिलाफ मामले बनाए गए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह अभियान सतत रूप से जारी रखा जाएगा।