फर्जीवाड़ा: सरपंच-परिजन-अन्य के नाम 84 हजार 355 रुपये का फर्जी मजदूरी भुगतान, मामला कोरबा जनपद के ग्राम पंचायत कतबितला का हैं 

Must Read

 

कोरबा(आधार स्तंभ) :   विकासखण्ड व जनपद कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटबितला में फर्जीवाड़ा के पूर्व उजागर मामले में अभी किसी तरह की कार्रवाई तो दूर, जांच तक सम्भव नहीं हो सकी है। इस बीच एक और मामला उजागर हुआ है जिसमें मनरेगा से फर्जी मजदूरी भुगतान हुआ है।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सत्र 2024-2025 में बृहस्पति / पंचराम के नाम पर कृषि तालाब निर्माण कराया गया जिसमें 1017 दिन कार्य कराया जिसका 2 लाख 60 हजार 610 रुपये का मजदूरी भुगतान किया गया। इसमें 84 हजार 355 रुपये का फर्जी मजदूरी भुगतान कराया गया जिसमें सरपंच, सरपंच परिवार सहित अन्य मजदूर के नाम शामिल हैं।

 

इनके नाम फर्जी मजदूरी भुगतान:-

शंकर लाल 32 दिन मजदूरी भुगतान 8284/ – रूपये , मिथला बाई 16 दिन मजदूरी भुगतान 4108/- रूपये, मनोहर 4 दिन मजदूरी भुगतान 1044/- रूपये, जानकी बाई 4 दिन मजदूरी भुगतान 1044/- रुपये, भागीरथी 16 दिन मजदूरी भुगतान 4108/- रूपये, प्रताप सिंह 6 दिन मजदूरी भुगतान 1546/- रूपये, मूर्ति बाई 6 दिन मजदूरी भुगतान 1546/- रुपये ,सती निर्मलकर 27 दिन मजदूरी भुगतान 6823/- रुपये, नेतराम 17 दिन मजदूरी भुगतान 4216 /- रूपये, लक्ष्मीनारायण 22 दिन मजदूरी भुगतान 5721/- रूपये, मनहरण लाल 12 दिन मजदूरी भुगतान 2893/- रूपये,संपत प्रसाद ,संतोषी बाई धीवर, 50 दिन मजदूरी भुगतान 12917/-रूपये, धनीराम , सहोदरा 34 दिन मजदूरी भुगतान 8787/- रूपये, रामनारायण निर्मलकर 21 दिन मजदूरी भुगतान 5235/- रूपये, नित्यानंद राजवाड़े 18 दिन मजदूरी भुगतान 4677/- रूपये, अचला कंवर, विजय कुमार कंवर 32 दिन मजदूरी भुगतान 8313/- रूपये, राजकुमार , रूखमणी 12 दिन मजदूरी भुगतान 3093/- रूपये करा दिया गया है।

👉🏻 सिर्फ मेड़ बनाया,तालाब पुराना

सूत्रों ने बताया कि इस फर्जीवाड़ा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। पहले से बना हुआ तालाब में ही मेड़ का निर्माण करा कर आधे पैसे को फर्जी मजदूरी भुगतान करा दिया गया है।

👉🏻 पूर्व के मामले की जांच ठंडे बस्ते में

पूर्व में इसी पंचायत में 65 हजार 511 रुपए का फर्जी मजदूरी भुगतान उजागर हुआ है। ग्राम पंचायत कटबितला की सरपंच श्रीमती अचला कंवर के नाम पर 16 हजार 945 रुपये, सरपंच पति विजय कुमार कंवर के नाम पर 16 हजार 945 रुपए, सरपंच की सास श्रीमती जानकी बाई के नाम पर 15 हजार 680 एवं सरपंच के ससुर मनोहर सिंह के नाम पर 15 हजार 941 का फर्जी मजदूरी भुगतान हुआ है। ग्राम पंचायत कटबितला की सरपंच एवं उनके परिवार वालों ने कोई मजदूरी ही नहीं की, फिर भी फर्जी मजदूरी भुगतान हुआ है। पंचायत में प्रमुख तौर पर कूप निर्माण, तालाब निर्माण कार्य, भूमि सुधार आदि कार्य हुआ है जिसमें हाजिरी डालकर मजदूरी भुगतान लिया गया है।

👉🏻 जिला मुख्यालय से जुड़े हैं तार !

कोरबा जनपद पंचायत ही नहीं और भी पंचायतों में बिना मजदूरी के ही भुगतान कर दिया गया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि मनरेगा में जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार लोगों की सांठगांठ से जनपदों में जमकर घोटाले का खेल खेला जा रहा है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामले बढ़ते जा रहै हैं।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -