प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

Must Read

 

डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके देवर कार्तिक दास बैरागी पर गांव के ही तेजेश्वर दास बैरागी ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से लोहे की टांगी से हमला किया है, जिससे सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आईं।

रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्रीमती अंजलि गुप्ता के निर्देशन में थाना डभरा पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी तेजेश्वर दास बैरागी ग्राम फ़रस्वानी को गिरफ़्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक कमल किशोर महतो उप निरीक्षक सी पी कंवर प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र, हेमंत राठौड़ आरक्षक लक्ष्मीकांत उरांव, एकेश्वर चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

जिले में गंभीर अपराधों पर पुलिस द्वारा शीघ्र व कठोर कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल निकटतम पुलिस थाना को दे।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -