प्रधानमंत्री की ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, रायपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दुखद घटना रायपुर में घटी।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना (51 वर्ष) जशपुर जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में कांकेर जिले में पदस्थ थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्हें रिजर्व बल के रूप में रायपुर बुलाया गया था।

बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान फुलजेश पन्ना की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तत्काल रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आने की संभावना है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) भेजा गया है।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फुलजेश पन्ना के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Latest News

सुतर्रा टर्निंग पर आज सुबह हुई घटना, यहां अक्सर हो जाता है धोखा

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  पाली-कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा में एक तेज...

More Articles Like This

- Advertisement -