प्रदेश से गुजरने वाली 7 ट्रेनें कैंसिल कोरबा-रायगढ़, बिलासपुर-दुर्ग के यात्री होंगे परेशान

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  प्रदेश से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ये गाड़ियां 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव के आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड की ओर से अलग-अलग जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि यात्री सुविधाओं का विस्तार हो सके।

इस काम के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन और देरी की गई है।

रद्द होने वाली ट्रेनें

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

27 जनवरी, 3-10 और 13 फरवरी को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह गाड़ी काचीगुड़ा–निजामाबाद जंक्शन–मुदखेड़ जंक्शन–पिंपलखुटी–नागपुर–दुर्ग–बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी

11 फरवरी को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।

इससे पहले 10 ट्रेनों को रद्द किया गया था

2 सप्ताह पहले निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम किया गया। इसकी वजह से रेल प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इनमें सभी लोकल ट्रेनें शामिल थी। 6 से 7 दिसंबर तक 7 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रही, जबकि 7 से 8 दिसबंर तक 3 ट्रेनें कैंसिल थी।

 

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -