प्रतीष्ठित व्यवसाई श्री शंकर बर्तन भंडार, और मां सर्वमंगला स्टील एंपोरियम के संचालक का हुआ निधन

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा अंचल के लब्धख्याति समाजसेवी और प्रतीष्ठित व्यवसाई स्टेशन रोड निवासी  अश्वनी सुल्तानिया 75 वर्ष का 04 नवंबर 24, को रात्रि आकस्मिक दु:खद निधन हो गया।

वे अपने पीछे पुत्र भवानी सुल्तानिया, रोहिणी सुल्तानिया, पुत्री बिंदु बर्मीवाल एवं नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 05 नवंबर 2024 को दोपहर 2 बजे उनके निज निवास स्थान स्टेशन रोड से प्रारंभ हो व मोतीसागर मुक्तिधाम में जाएगी।अत्यंत ही सरल,सहज, हंसमुख स्वभाव के अश्वनी सुल्तानिया के निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों, नगरजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Latest News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद...

More Articles Like This

- Advertisement -