पेट्रोल डलवाते समय फटा पेट्रोल पाइप, बड़ी दुर्घटना टली

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) : राजधानी के पेट्रोल पंप में हुई बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक वाहन में पेट्रोल डालते वक्त पाइप फट गया।

जिससे अपनी मोपेड में पेट्रोल भरवा रहा युवक भीग गया। इसके साथ ही उसकी गाड़ी भी भीग गई. वहीं पेट्रोल पंप का पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया. जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. यह मामला पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स के पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है।

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -