पेंड्रा में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार, रेलवे कर्मचारी सस्पेंड

Must Read

पेंड्रा (आधार स्तंभ) :  पेंड्रा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया है। हादसा टलने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अगर ये हादसा न टलता तो एक बड़ा और भीषण रेल हादसा हो सकता था। दरअसल, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था और ट्रैक पर जैक लगा हुआ था।

इसी दौरान तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और ट्रेन का इंजन रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। लेकिन समय रहते सब कुछ संभल गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से रेलवे के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -