पूर्व सरपंच ने कराए निर्माण कार्य, वर्तमान सरपंच ने निकाल ली राशि, अब नहीं कर रहा भुगतान

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला की पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्य कराए हैं। वर्तमान सरपंच/सचिव द्वारा निर्माण कार्य की राशि का आहरण तो कर लिया गया है, मगर अब तक पूर्व सरपंच को राशि प्रदान नहीं की गई है। वर्तमान सरपंच और सचिव ने राशि दबा दी है। मामले की शिकायत पूर्व सरपंच ने कलेक्टर से की है।

मामले की शिकायत श्रीमती अनिता कंवर पति पवन सिंह ने की है, जो जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला की पूर्व सरपंच है। अनिता का कहना है कि उसके द्वारा अपने सरपंच कार्यकाल के दौरान निर्माण कार्यों की स्वीकृति कराई गई थी। जिसमें खेतार में 10 लाख रुपए लागत से गली कांकीट स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए अग्रिम राशि 4 लाख रुपए का आहरण उनके द्वारा किया गया। तिलाईडांड में सूरजा उरांव के घर से लोकनाथ के घर तक सीसी रोड 15 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत कराया गया था, जिसका उसके द्वारा अग्रिम राशि 6 लाख रूपए का आहरण किया गया था। परसाखोला में आंगनबाडी केन्द्र का निर्माण हेतु 6.45 लाख रुपए स्वीकृत हुआ, जिसमें 2.58 लाख रुपए
अग्रिम राशि आहरित की गई। उक्त ग्राम पंचायत के तीनों कार्य को पूर्ण करा लेने के पश्चात शेष राशि भुगतान हो पाता कि इस दौरान पंचायत का चुनाव होने से बेला पंचायत में जया राठिया के द्वारा चुनाव जीतने के पश्चात उसके कार्यकाल में कराये गये उक्त कार्यों की शेष राशि खेतार में 6 लाख, तिलाईडाड में शेष राशि 8.63 लाख . परसाखोला में आंगनवाड़ी में शेष राशि 1.29 लाख रूपए उसके द्वारा कराये गये उक्त कार्यों की शेष राशि का आहरण तो कर लिया गया, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। पूर्व सरपंच के द्वारा दुकानों से और अन्य व्यवस्थाओं से सामग्रियों व रूपयों की व्यवस्था कर निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये हैं, जिनका उधार चुकाना है । पूर्व कार्यकाल के शेष राशि का आहरण कर लेने के बाद भी प्रदाय नहीं किए जाने के कारण उसके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होने कलेक्टर से आग्रह है कि उक्त शेष राशि जो वर्तमान सरपंच श्रीमती जया राठिया, सचिव नागेन्द्र दीवान द्वारा आहरित कर ली गई है उसे भुगतान कराया जाए।

Latest News

जहरीली शराब से दो युवकों की मौत, करही गांव में मचा कोहराम…

सक्ती (आधार स्तंभ) :  जिले के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई...

More Articles Like This

- Advertisement -