पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के साथ 58 लाख की धोखाधड़ी, आजाद चौक थाने में हुई FIR…

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के साथ 50 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। शातिर ठगों ने उनके फेडरल बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 58 लाख रुपये अन्य अज्ञात खातों में अनधिकृत रूप से ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में नितिन ने आजाद चौक थाने में FIR दर्ज कराई है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक, नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि यह वाकया 8 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुआ। पूरी राशि उनके ज्ञान या अनुमति के बिना खाते से निकाली गई। जैसे ही उन्हें यह पता चला, उन्होंने तुरंत आजाद चौक थाना में फेडरल बैंक जीई रोड ब्रांच और इस प्रकरण में शामिल अज्ञात आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन किया।

नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि पहले ट्रांजैक्शन में उनके खाते से 29,00,000, दूसरे में 18,05,000 और तीसरी बार में 11,00,000 रुपये अन्य खातों में भेजे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। बैंक खातों और लेन-देन का विश्लेषण कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धोखाधड़ी कैसे की गई और इसमें कौन शामिल था।

 

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -