पुलिस ने पकड़ा लग्जरी चोर, कार से करता था चोरी, हैदराबाद से आकर देता था वारदात को अंजाम

Must Read
रायपुर (आधार स्तंभ) : रायपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो लग्जरी कार से चोरी करने के लिए हैदराबाद से यात्रा करता था। आरोपी, अनिल कुमार राठौर, हैदराबाद का निवासी है और मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसकी कार और चोरी किए गए गहनों-जेवरात को बरामद कर लिया है। इस मामले में उसके अन्य साथी फरार हैं।
  • कार से हैदाराबाद से आकर पड़ोसी राज्‍यों में करता चोरी।

  • पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, गहने-जेवरात बरामद।

  • धार से अपने दोस्तों को लेकर देता था वारदात को अंजाम

    रायपुर पुलिस ने हैदराबाद निवासी चोरी अनिल कुमार राठौर को गिरफ्तार किया है। वह हैदराबाद से लगभग एक हजार किलोमीटर तक लग्‍जरी कार चलाकर मध्यप्रदेश धार जाता था। धार से अपने दोस्तों को लेकर चोरी करने पड़ोसी राज्यों में जाकर चोरी करता था। उसके अन्य साथी फरार हैं। आरोपी के पास से कार और गहने-जेवरात बरामद किए गए हैं।

    सुनील कुमार अग्रवाल ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कचना स्थित हमिंग कोटरी में रहता है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे वह अपने परिवार के साथ भोरमदेव कवर्धा दर्शन गया था। 25 अगस्त को वापस घर आया तो देखा की घर के अंदर हाल में खिड़की का लोहे का ग्रील नहीं लगा है। कांच टूटा हुआ है। कमरे में अंदर का सारा समान बिखरा पड़ा है।
    अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और नकद रकम नहीं थी। इसी तरह हरीश कुमार जांगडे़ ने भी थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हमिंग कोटरी कचना में रहता है। 23 अगस्त को शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ ग्राम- नेवारी कवर्धा गया हुआ था। वापस आया तो देखा घर के हाल में लगे दरवाजा का ताला कुंडी सहित टूटा हुआ था। जेवर व नकदी चोरी किया गया था।
    कार ट्रेस होने से फंसा
    पुलिस चोरी के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बाहरी गिरोह पर शक हुआ। इसी दौरान मामले में आरोपीत की कार की पहचान हुई जो हैदराबाद निवासी अनिल कुमार राठौर की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार राठौर को हैदराबाद से पकड़ा।
Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -