पिकनिक स्पॉट में पर्यटकों के लिए ये सुविधा बंद, चेतावनी बोर्ड लगाया गया…

Must Read

जांजगीर (आधार स्तंभ) :   पंतोरा क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में लगातार होने वाले हादसों को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय पांडेय ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ब्रिज को आवागमन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया। यह बड़ा फैसला इस वजह से लिया गया ताकि पर्यटक डेंजर प्वाइंट तक न पहुँचें और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही देवरी पिकनिक स्पॉट पर नदी मित्र भी तैनात किए जाएंगे जो हसदेव नदी के भीतरी क्षेत्र में जाने वालों को रोकेंगे और उन्हें पहले हो चुकी घटनाओं के बारे में जागरूक करेंगे।

ग्राम पंचायत और पुलिस ने पहले ही पर्यटकों को चेतावनी देने वाले बोर्ड भी लगवा दिए हैं। एसपी विजय पांडेय ने बताया कि देवरी पिकनिक स्पॉट को कलेक्टर के निर्देश पर विकसित किया जाएगा। वहीं डेंजर जोन को सुरक्षित करते हुए वहां जाने वाले पर्यटकों को रोका जाएगा।

Latest News

बालको में “वेदांता भगाओ, बालको बचाओ” अभियान के तहत 11 सूत्रीय विशाल धरना आंदोलन 

कोरबा (आधार स्तंभ) : बालको क्षेत्र में वेदांता कंपनी की गतिविधियों से उत्पन्न गंभीर पर्यावरणीय, सामाजिक एवं रोजगार संबंधी...

More Articles Like This

- Advertisement -