पिकनिक मनाने आए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत।।

Must Read

 

पानी के तेज बहाव में बहा युवक, पिकनिक मनाने गया…तलाश में जुटी पुलिस।

कोरबा (आधार स्तंभ) :  बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से डुबान के कोड़ा नदी में पिकनिक मनाने आया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कटघोरा थाना पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

- Advertisement -Girl in a jacket

 

जानकारी के अनुसार, कटघोरा निवासी 26 वर्षीय विपिन दुबे अपनी छोटी बहन समेत पांच लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कोड़ा नदी पहुंचा हुआ था. इस दौरान बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से विपिन दुबे और उनके दोस्त बहने लगे. दोस्त को तो किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन विपिन पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

 

सूत्रों के अनुसार कटघोरा निवासी 26 वर्षीय विपिन दुबे अपने दोस्तों के साथ आज रविवार की सुबह ग्राम सिरकि के करीब कोड़ा घाट में नहाने गया था, नहाने के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव से युवक डूब गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, गोताखोरों के खोजबीन से पहले ही युवक का शव झोरा घाट में नदी से बरामद कर लिया गया है.

Latest News

बांकीमोंगरा में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 36 घंटे में सुलझाया मामला

    कोरबा (आधार स्तंभ) : बाकीमोंगरा में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 36 घंटे में सुलझाया मामला।महिला और उसके पहले पति...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -