पसान वन परिक्षेत्र में रविवार दंतेल ने ले ली अधेड़ की जान …..

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र में रविवार के शाम 3 से 4 बजे के बीच एक 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचल कर मार डाला,यह घटना ग्राम- तनेरा के गोरिल्ला डांड जंगल मे घटित हुआ है। वन परिक्षेत्राधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि ग्राम- तनेरा निवासी धन सिंह पोर्ते (50) जंगल गया हुआ था कि उस दौरान तनेरा के जंगल में दंतैल हाथी से सामना हो गया। हाथी को धन सिंह भागने का प्रयास किया,किंतु भाग नहीं पाया।

दंतैल ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों तले कुचल दिया,जिससे धन सिंह की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच मुआयना के बाद आवश्यक कार्यवाही की। वन परिक्षेत्राधिकारी पसान मनीष सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दी गई है,शेष 5.75 लाख रुपये शासन के नियमानुसार सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दे दी जाएगी।

पसान वन मंडल के विभिन्न क्षेत्र में लगभग 57 हाथी विचरण कर रहा है,ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने के लिए मना किया गया,मुनादी जारी है और हाथियों से दूर रहने व सतर्कता बरतने की हिदायतें दी गई है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -