पलक्कड़ लिंचिंग मामला:बांग्लादेशी समझकर प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, सक्ती जिले का निवासी था मृतक

Must Read

सक्ती/पलक्कड़(आधार स्तंभ) :  केरल के पलक्कड़ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बांग्लादेशी समझकर एक प्रवासी मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामनारायण बघेल के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, रामनारायण बघेल करीब एक सप्ताह पहले मजदूरी की तलाश में केरल के पलक्कड़ गया था। काम की खोज में वह इलाके में घूम रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए पूछताछ शुरू कर दी। मृतक द्वारा खुद को भारतीय नागरिक बताने के बावजूद आरोपियों ने उसकी एक न सुनी और हंसते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी मजदूर से मलयालम भाषा में सवाल कर रहे थे, जिसे वह समझ नहीं पा रहा था। इसके बावजूद आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला जारी रखा। अत्यधिक मारपीट के कारण रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया, वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लगा। अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

मृतक के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सामने अब रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन केरल के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों ने सरकार से मुआवजे, शव को सुरक्षित रूप से गांव तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ सरकार से सहायता की मांग की है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -