निलंबित पटवारी ने लगाई फांसी, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) : भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार और मुआवजा में घोटाला के मामले में जांच के दायरे में आए निलंबित पटवारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। इस घटना ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दी है। एक ओर जहां यह बात सामने आ रही है कि पटवारी ने अपने सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बताते हुए अधिकारियों के द्वारा फंसाने की बात कथित तौर पर की है वह दूसरी तरफ घटना को लेकर बिलासपुर पुलिस ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए वीडियो जारी किया है।

थाना सकरी के ग्राम में जो कि सुरेश कुमार मिश्रा पिता पंचराम मिश्रा उम्र 62 वर्ष निवासी अयोध्या नगर रिंग रोड-2 बिलासपुर द्वारा अपनी बहन के फार्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, मृतक के कब्जे से दो पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें एक पत्र में अपनी सस्पेंशन से बहाली को लेकर लिखा गया है तथा दूसरा स्वयं को बेगुनाह बताते हुए एक कोटवार एवं एक अन्य व्यक्ति का नाम अंकित किया गया है। उक्त संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -