निर्माणाधीन अस्पताल से हो रही सिलसिलेवार चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार, आरोपियों से कॉपर केबल, पंखे और अन्य कीमती सामग्री बरामद

Must Read

रायगढ़(आधार स्तंभ)   :   चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बड़े अतरमुडा मांझापारा स्थित निर्माणाधीन कल्याण अस्पताल में पिछले कई दिनों से हो रही कॉपर पाइप और उपकरणों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला तब सामने आया जब अस्पताल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे डॉ. बेदप्रकाश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 नवंबर से अज्ञात चोर लगातार ऑक्सीजन पाइप काटकर ले जा रहे हैं। 20 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे कंप्यूटर ऑपरेटर ईश्वर प्रसाद निराला और ड्राइवर भुनेश्वर गबेल मौके पर पहुंचे, जहां दो युवक चोरी करते पकड़ाए और पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नंदू दास महंत और अंशुल पंजवानी बताया। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नंदू दास महंत अपने साथियों विशाल गुप्ता और चंदन राय के साथ मिलकर कई दिनों से अस्पताल में लगी ऑक्सीजन पाइपलाइन, कॉपर वायर और सामान काटकर चोरी कर बेच रहे थे। चोरी की गई सामग्री को दो अलग-अलग फेरीवालों के माध्यम से बेचकर आरोपी पैसे को आपस में बांटते और खर्च कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का भारी सामान बरामद किया जिसमें 6 बंडल कॉपर पाइप, ऑक्सीजन मेन फोल्ड, ऑक्सीजन आउटलेट, वैक्यूम आउटलेट, ग्लाइडर मशीन, ड्रिल मशीन, 2 बंडल कॉपर वायर, 2 सीलिंग फैन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई जिसकी कुल कीमत लगभग ₹2,22,162 है।

जांच के दौरान फरार एक अन्य आरोपी चंदन राय को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी में प्रयुक्त स्कूटी CG 13 AU 1765, काटे हुए तांबे के पाइप, ऑक्सीजन की-बोर्ड, प्लास और करीब 4 किलो तांबे के टुकड़े बरामद किए गए। संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 112(2) बीएनएस का भी विस्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी —

  1. नंदू दास महंत, उम्र 23 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर
  2. अंशुल पंजवानी, उम्र 18 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर
  3. चंदन राय, उम्र 23 वर्ष, निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर को रिमांड पर भेजा गया है।

पूरी कार्रवाई में प्रभारी थाना चक्रधरनगर उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, संतोष कुर्रे एवं डायल 112 की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -