निगम में गायब हो रही फाईलें…! कौन भुना रहा रंजिश?आर्थिक स्वार्थ भी बड़ी वजह

Must Read

 सरकार के मुख्य सचिव से नेता प्रतिपक्ष ने की शिकायत

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नगर पालिक निगम, कोरबा में ठेकेदारों के कार्य से संबंधित फाईल / एम बी(मेजरमेंट) बुक बार-बार रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही है। छत्तीगसढ़ शासन रायपुर, के मुख्य सचिव को नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने पत्र लिखकर अवगत कराते हुए इस संबंध में कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि हमेशा अपने अद्‌भुत कार्यों के लिए चर्चित नगर पालिक निगम, कोरबा वर्तमान में, नये कारनामों से पूरे प्रदेश में चर्चित है। नगर निगम के ठेकेदारों / फर्मों द्वारा कार्य पूर्ण करने उपरांत बिल हेतु फाईल व एम बी बुक को अधिकारी/कर्मचारी आगे बढ़ाते हैं किंतु कई फर्मों के फाईल/एम बी बुक को नगर निगम द्वारा गायब कर दिया जाता है, जिसके कारण ठेकेदार/सप्लायर भुगतान के लिये कई वर्षों से इधर-उधर भटक रहे हैं।

उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश एवं आर्थिक स्वार्थ पूर्ण नहीं होने के कारण फाईलों को अधिकारी गायब कर देते हैं। अनेक ठेकेदार आयुक्त को लिखित एवं मौखिक आग्रह कर चुके हैं, इसके उपरांत भी ठोस कार्यवाही के अभाव में फाइलें गायब होने का सिलसिला जारी है। आज भी अधिकारियों के टेबल में 6 माह से अधिक समय तक फाइलें अटकी रहती है, जिससे ठेकेदार परेशान रहते हैं।

मुख्य सचिव से अनुरोध किया गया है कि इस निंदनीय कार्य की गंभीरता पूर्वक जांच कराकर दोषियों पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देश देने का कष्ट करें एवं जिन ठेकेदारों का एमबी बुक गायब हुआ है,उन्हें प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित करें।

Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -