निकायों में वसूली की निगरानी कराएगी सरकार, संभागवार टीम गठित,देखें आदेश…..

Must Read

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) :  संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा आदेश जारी कर स्थानीय नगरीय निकायों में राजस्व वसूली का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु संभागीय कार्यालय/नगरीय निकाय के अधिकारियों/कर्मचारियों की राजस्व टीम का गठन किया गया है।गठित निरीक्षण टीम निर्देशानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

इनमें-

  1. मासिक रोस्टर बनाकर संभाग अंतर्गत निकायों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
  1. शासन के निर्देश दिनांक 02.08.2017 के अनुसार निर्धारित चालू एवं बकाया मांग के माहवार निर्धारित लक्ष्य अनुसार निकाय के वसूली का अवलोकन करेंगे।
  2. निकाय अंतर्गत कुल भवनों की संख्या, संपत्तिकर एवं जलकर अधिरोपित भवनों की संख्या के अधार पर शत् प्रतिशत कवरेज व वास्तविक आंकलन के अनुसार कर अधिरोपण की स्थिति की जांच करना।
  3. आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक परिसरों की संख्या की जांच कर वसूली हेतु काटे गये रसीदों की संख्या तथा निर्धारित मांग अनुसार वसूली की स्थिति की जांच करना।
  4. अन्य करों से प्राप्त चालू एवं बकाया मांग की वसूली की जांच करना एवं अन्य राजस्व वसूली संबंधी विषयों की जांच करना शामिल है।
    उपरोक्तानुसार राजस्व टीम प्रतिमाह नगर निगम / नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायतों का निरीक्षण करेंगी एवं निरीक्षण रिपोर्ट संचालनालय को भेजेंगे।
Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -