नहीं बांटा राशन,पाली के 4 PDS सस्पेन्ड,लापरवाही और उदासीनता पर एसडीएम रोहित सिंह की सख्त कार्रवाई

Must Read

लापरवाही और उदासीनता पर एसडीएम रोहित सिंह की सख्त कार्रवाई

कोरबा(आधार स्तंभ) : शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन कार्डधारियों को राशन आवंटन में लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की गई है। पाली एसडीएम रोहित सिंह ने चार दुकानों का आवंटन प्राधिकार निलंबित करते हुए संबंधित पंचायत को संचालन का जिम्मा सौंपा है। इस कार्रवाई से खलबली मची है। एसडीएम को शिकायत मिली थी कि इन दुकानों के संचालकों द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। शिकायत पर जांच उपरांत कार्रवाई हुई है।
एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत पाली, जिला कोरबा के उचित मूल्य दुकान लाफा का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा के द्वारा किया जा रहा है। दुकान का माह नवम्बर 2025 के खाद्यान्न वितरण का कार्य दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर संचालक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तय समयावधि के भीतर उचित मूल्य दुकान संचालकों प्रबंधक व विक्रेता द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस तरह उचित मूल्य की दुकान संचालन कार्य में स्वेच्छारिता बरते जाने के कारण संचालकों- प्रबंधक अरूण कश्यप, विक्रेता विरेन्द्र मरावी के द्वारा उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की संगत कंडिका 15, 16 (1), 16(2), 16(3) का स्पष्ट उलंघन पाया गया। बरती गई गंभीर अनियमितता के आधार पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा को पूर्व में जारी आबंटन प्राधिकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर संलग्नीकरण व्यवस्था के तहत् ग्राम पंचायत लाफा के वैध राशनकार्डधारियों को पीडीएस खाद्यान्न सामग्रियों के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित किए जाने हेतु ग्राम पंचायत लाफा में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है।

👉🏻 इन पर भी हुई कार्रवाई

इसी तरह जनपद पंचायत पाली के उचित मूल्य दुकान जेमरा का संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा के द्वारा किया जा रहा है। माह नवम्बर 2025 के खाद्यान्न वितरण कार्य दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर आदिवासी सेवा सहकारी समिति लाफा (संलग्नीकरण) ग्राम पंचायत जेमरा, दुकान के संचालकों प्रबंधक अरूण कश्यप, विक्रेता विरेन्द्र मरावी के द्वारा लापरवाही करना पाया गया। पूर्व में जारी आबंटन प्राधिकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दुकान ग्राम पंचायत जेमरा में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है। उचित मूल्य दुकान रतखण्डी का भी संचालन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा के द्वारा किया जा रहा है। यहाँ भी माह नवम्बर 2025 के खाद्यान्न वितरण कार्य दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर नोटिस उपरांत पूर्व में जारी आबंटन प्राधिकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित ग्राम पंचायत रतखण्डी में में संलग्न किया गया है।

इसी तरह जनपद पंचायत पाली के उचित मूल्य दुकान माखनपुर का संचालन आदिवासी सेवा सहकारी समिति चैतमा के द्वारा किया जा रहा है। आदिवासी सेवा सहकारी समिति चैतमा के द्वारा उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत माखनपुर का माह नवम्बर 2025 के खाद्यान्न वितरण कार्य दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक प्रारंभ नहीं किये जाने पर संचालकों प्रबंधक कमल प्रसाद दुबे, विक्रेता प्रीतम डिक्सेना आदिवासी सेवा सहकारी समिति चैतमा को पूर्व में जारी आबंटन प्राधिकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पीडीएस को ग्राम पंचायत माखनपुर में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -